• Mon. Jun 5th, 2023

भावी उम्मीदवार सीमा अनिल शर्मा एक दर्जन ग्राम वासियों ने पगड़ी पहनाकर फूल माला से किया स्वागत

Byadmin

Mar 22, 2021

गाज़ियाबाद लोनी:-

लोनी ब्लॉक वार्ड नंबर 13 जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने क्षेत्र के 1 दर्जन गांव का दौरा किया वहां उन्हें सर्व समाज का समर्थन मिला ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया जनसंपर्क के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अभी विकास की बहुत ज्यादा जरूरत है दिल्ली से सटे होने के बाद भी लोनी क्षेत्र के गांव का पूरी तरह से विकास नहीं हुआ है यहां मुख्य मार्ग की सड़कें टूटी पड़ी हैं वहीं सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से ठीक नहीं है बेरोजगारों को रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है रोजगार के लिए उन्हें दिल्ली गाजियाबाद व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है .

उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिल सके और वह क्षेत्र का विकास दिल्ली की तर्ज पर कराने का पूरा प्रयास करेंगे क्षेत्र में एक पॉलिटेक्निक की स्थापना कराएंगे इसके साथ ही अस्पताल और डिग्री कॉलेज भी खोले जाएंगे यहां परिवहन के साधन भी नहीं है लोगों को अपने निजी वाहनों से ही लोनी गाजियाबाद जाना पड़ता है वह चुनाव जीतने पर यहां रोडवेज बस की व्यवस्था कराने का कार्य करेंगे उन्होंने जनता से अपील की है कि वह एक बार अपने भाई व बेटे को मौका दें वह क्षेत्र का चौमुखी विकास कराकर क्षेत्र को अलग पहचान दिलाएंगे .
ग्रामीणों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि वह इस पगड़ी की लाज रखेंगे और आपकी सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे .

वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने टीला मोड़ इंद्रप्रस्था आवासीय योजना शकलपुरा गांव मेवला भट्टी समेत क्षेत्र के दर्जनभर गांव का दौरा किया जिसमें उन्हें कई गांव में पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिला