हरदोई:-
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के तत्वावधान में रविवार को टी० एम० पब्लिक स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संगठन के तहसील अध्यक्ष मो० शाज़ेब सिद्दीकी व तहसील उपाध्यक्ष तौसीफ खान ने नगर के मोहल्ला महुआटोला स्तिथ टी० एम० पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित एक प्रतियोगिता में नगर के कई विद्यालयों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता आयोजक मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के तहसील अध्यक्ष शाज़ेब बीवी सिद्दीकी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 4 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान टी० एम० पब्लिक स्कूल के प्रबंधक असिफ़ खान, बी० एन० डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यापक मो० राशिद, मोनिस खान, शारिब खान, श्रुति राजपूत यूनुस खान आदि लोग उपस्थित रहे।