• Wed. Jun 7th, 2023

संदिग्ध परिस्तिथियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव- जांच में जुटी पुलिस

Byadmin

Mar 22, 2021

चन्दौली:-

रविवार को जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता का संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस को किसी प्रकार की तहरीर नही दी गयी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

मामला जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डूही सूही गांव के सपही बस्ती का है। जहां विवाहिता सोना देवी का शव रविवार को घर मे फंदे से लटकता हुआ मिला। इन दिनों सोना, मायके में अपनी मां के साथ खपरैल नुमा रिहायशी मकान में रह रही थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोना देवी किसी बीमारी से काफी दिनों से ग्रसित थी जिससे उसका मानसिक हालत ठीक नही था। वहीं घर मे जब कोई नही था तो सोना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

वहीं घटना की सूचना पर थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका सोना देवी पिछले कई दिनों से मस्तिष्क ज्वर की बीमारी से पीड़ित थी। अंदेशा