आजमगढ़:- घटना की सूचना के बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। एसपी ने बताया कि शव के पास ही राइफल मिली जो लाइसेंसी प्रतीत हो रही थी। उसी से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा शव के पास से आई कार्ड मिला जिससे पता चला कि मृतक 45 वर्षीय अभिषेक कुमार पांडेय वाराणसी में तैनात था और अयोध्या के बेनीगंज का रहने वाला था।
आशंका जताई जा रही है कि वाराणसी से अकेले ही बस से आजमगढ़ रोडवेज स्टेशन पहुंचा था। बस से उतरने के बाद दीवार की तरफ सन्नाटे में चला गया और घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई थी। परिजनों के आने के बाद ही संभावना जताई जा रही है कि मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।