आज़मगढ़ :- पंचायती चुनाव और आगामी त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में देर शाम जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री, अवैध निष्कर्षण पर थाना कोतवाली क्षेत्र में शराब ठेके पर दबिश दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब के ठेकों पर असामाजिक तत्व विचरित करते हैं, उसी के दृष्टिगत रैंडम चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई वाहन के कागजात नहीं मिले उन्हें सीज कर कार्रवाई भी की गई।