रतलाम :-
रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी सिंह गांव से गौसेवकों द्वारा एक ट्रक में से 25 से 30 गोवंश छुड़वाया गया।
जानकारी के अनुसार गौसेवक पवन मीणा ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि मंदसौर के रास्ते से एक गोवंश से भरा ट्रक रतलाम होकर गुजरने वाला है। जिसके आधार पर हमारे दल के सदस्यों द्वारा उक्त ट्रक नम्बर को देखा । इस दौरान हमने जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक तेज गति से ट्रक भगाने लगा।
जिसको हमने 50 किलोमीटर दूर स्थित हमारे लोगो द्वारा वाहनों को रोका गया और गोवंश से भरे ट्रक को सामने से रोका। ट्रक के रूकने पर उसमे सवार आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। जिसमे में एक आरोपी को गौसेवकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया एवं दूसरा आरोपी कुछ घंटों के बाद रावटी से पकड़ाया जिसे रावटी थाने ले जाया गया पुलिस गोवंशो की गंणना कर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी