• Mon. Jun 5th, 2023

विंध्याचल यू.पी.एल के द्वारा निगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शासकीय स्कूल खटखरी में हुआ जीर्णोद्धार

Byadmin

Mar 23, 2021

सिंगरौली :-

विंध्याचल यूटिलिटी पाॅवरटेक लिमिटेड,साइट विंध्यनगर , जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के नैगम सामाजिक दायित्व , वर्ष 2020- 21 के अंतर्गत ग्राम खटखरी तहसील जिला सिंगरौली स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला (उत्तर टोला) में डुवलडेस्क, ग्रीन बोर्ड, सीलिंग फैन वितरण समारोह एवं स्कूल में कराए गए जीर्णोद्धार का उद्घाटन समारोह
आदरणीय श्री उत्तम लाल, (महाप्रबंधक मानव संसाधन),
श्री रोहित कुमार (उप महाप्रबंधक मानव संसाधन) एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के कर कमलों से
दिनांक 20-03-2021 को संपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान, स्कूल के प्राचार्य एवं आवासीय प्रबंधक यूपीएल विंध्याचल साइट श्री अखिलेश श्रीवास्तव , श्री संजय चौधरी, प्रबंधक (वित्त), श्री विनय शुक्ला प्रबंधक (संविदा), श्री संजय प्रकाश उप प्रबंधक (मानव संसाधन), श्री मनोज कुमार , प्रबंधक श्री शशिकांत सिंह , उप प्रबंधक एवं स्कूल के छात्र/छात्रा तथा ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।