• Sat. Jun 3rd, 2023

कछला टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे सबके प्रिय गिरीश पाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष

Byadmin

Mar 24, 2021

बदायूं :-

गौरव तोमर रवि यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट कछला राधे लाल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में अतिथि के तौर पर गिरीश पाल सिंह अ का रहना हुआ एवं पूरी युवा टीम ने स्वागत किया जिसमें मोहित तोमर मण्डल उपाध्यक्ष सौरव तोमर सतेंद्र कश्यप पवन सैनी अर्पित भदौरिया उपस्थित रहे ।
मैच कछला घाट ब हुसैनपुर के बीच खेला गया जिसमें हुसैनपुर की टीम ने जीत हासिल की। Ramu Tomar मैन ऑफ द मैच रहे ।