• Mon. Jun 5th, 2023

जनता ने दिया आशीर्वाद तो बहा दूंगा विकास की गंगा नौशाद रजा

Byadmin

Mar 24, 2021

देवरिया :- देसई देवरिया दक्षिणी वार्ड नंबर 8 की जिला पंचायत प्रत्याशी अंबर आरा पत्नी नौशाद राजा के पक्ष में नौशाद राजा जनता से आशीर्वाद मांगते हुए नौशाद राजा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अगर आप जनता जनार्दन हमारी पत्नी को आशीर्वाद देकर विजई बनाते है तो मैं मैं विकास की एक अलग गाथा लिखूंगा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यहां से देवरिया जनपद दूर है

अगर कोई बीमार होता है तो एंबुलेंस आने में काफी वक्त लगता है अगर जनता हमें जिताती है तो मैं अपने जिला पंचायत क्षेत्र में 2 एंबुलेंस फ्री में जनता की सेवा के लिए चलवाउगा ।मेरे द्वारा इस क्षेत्र में करोड़ों के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जनता की मदद के लिए मैं 24 घंटे तत्पर रहता हूं इस अवसर पर जब पत्रकारों ने आम जनता से बात की तो लोगों में एम्बर आरा को लेकर काफी उत्साह देखा गया लोगों ने कहा कि हम अम्बर आरा को बड़े मतों से जीता कर जिला पंचायत सदस्य बनाएंगे