• Fri. Jun 9th, 2023

डबल डेकर बस पलटी, हुआ भीषण हादसा

Byadmin

Mar 24, 2021

फ़िरोज़ाबाद :- फ़िरोज़ाबाद जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के खंबा नम्वर 44 थानां मटसेना क्षेत्र में गुड़गांव से मालदा पश्चिम बंगाल जा रहे यात्रियों से भरी डबल डेकर बस सामने खड़े ट्रक से टकरा गई सुबह चार बजे बस पूरी तेजी से चली जा रही थी कि सामने खड़े ट्रक से टकरा कर पलट गई चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे सूचना पर यूपीड़ा एम्बुलेंस पहुंच गई जिसमें घायल एक दर्जन यात्रियों को लेकर शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये कुछ की हालत गंभीर होने पर जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया यात्रियों ने बताया पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे है बो मतदान में हिस्सा लेने जा रहे थे ।