• Mon. Jun 5th, 2023

फूलपुर इफको यूरिया कंपनी में बॉयलर गैस फटने से दो लोगों की मौत और 14 लोग घायल

Byadmin

Mar 24, 2021

प्रयागराज :- प्रयागराज फूलपुर इफको में गैस का बॉयलर फटने से 2 लोगो कि मौत हुई है और 14 लोग घायल है आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व अमोनिया गैस के रिसाव से भी कई मजदूरों की मौत हो गयी थी और वंही मौके पर नाराज़ ग्रामीणो ने भारी संख्या मे मे एकत्रित होकर ने चक्का जाम किया था


आवागमन पूरी तरह से अब खोल दिया गया है एसपी गंगापार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद, आपको बता दे कि मौके पर अधिकारी कि माने तो 2 लोगो कि मौत हो गयी है और 14 लोग घायल है और वंही जो इफ्को यूरिया कंपनी कार्यरत है उनका कहना है कि कई लोगो कि जान गयी है और कई लोग घायल है और वंही महाप्रबंधक संजय सिसोदिया ने कहा कि इफ्को ने कहा कि कि जिनकी भी मृत्यु है

उन्हें तत्काल एक लाख रूपए का सहायता राशि और मृतक के परिजनों को एक -एक नौकरी भी दिया जायेगा जबकि परिवार को कहना है कि हमें बीस लाख रुपये कि सहायता राशि चाहिए मौके पर मौजूद एस एस पी गंगापार धवल कुमार जायसवाल ने परिवार वालो समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को जिला अस्पताल स्वरुप रानी मे भर्ती कराया गया है