• Mon. Jun 5th, 2023

मदर टेरेसा फाउण्डेशन व समाजवादी पार्टी के द्वारा अल्पसंख्यक व किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया

Byadmin

Mar 24, 2021

मिर्जापुर :- मदर टेरेसा फाउण्डेशन व समाजवादी पार्टी के द्वारा लोहिया जी के जयंती पर अहरौरा क्षेत्र के खुटहाँ गाँव में दलित, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व किसान सम्मेलन का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पुर्व विधायक व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संस्थापक अरशद खान व मड़िहान विधानसभा की भावी महिला प्रत्याशी वंदना पटेल का माल्यार्पण व गीतों से स्वागत किया गया।

वही मुख्य अतिथि मोहम्मद अरशद खान ने कहा की यूपी सरकार चार साल बेमिसाल मना रही है जब मोदी जी प्रधानमंत्री नही थे तो गैस सिलिंडर चार सौ मे मिलता था जब मोदी जी की सरकार आ गयी तो गैस सिलिंडर आठ सौ हो गया, डीजल पच्चास रुपये से अस्सी रुपये हो गया।महंगाई बड गयी।कोरोना को जब चाहते है बडा देते है जब चाहते है घटा रहे है जब से यह सरकार आयी है सीम पर जवानों के सर कट रहे है। इन्होंने पुलवामा भी कराया, हिन्दू मुस्लिम के नाम पर बोट लेने का काम किया। विकास का काम नही किया, अखिलेश सरकार मे आगरा से लेकर लखनऊ तक एसी सडक बनी की जिस पर फाइटर प्लेन उतरे,मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी एसी सडक नही बनवयी ,जिस पर फाइटर प्लेन उतर सके, इस मोदी सरकार मे नीजिकरण हो रहा है

हवाईअड्डा, जेल,रेल,नौकरी बैची जा रही है,और दलितों एवं पिछडो का आरक्षण खत्म हो रहा है, वही किसानों के आन्दोलन पर कहा की तीन महिने से किसान दिल्ली के बार्डर पर किसान बिल खिलाफ आन्दोलन कर रहे, तकरीबन तीन सौ किसानों की इस आन्दोलन मे मौत हो चुकी है, और कहा देश लोकतंत्र से चलता है जनता और किसान देश का मालिक है प्रधानमंत्री जनता के नौकर है आज नौकर जनमालिक की बात नही मान रहे है।