प्रयागराज :- प्रयागराज घूरपुर के इरादतगंज ओवर फ्लाई पर बुधवार को 8:30 बजे शाम को शिव कुमार सोनी पुत्र कन्हैया लाल सोनी निवासी छीड़ी थाना बारा इलाहाबाद का है। आज सुबह गहने बनवाने गया था इलाहाबाद से वापस लौटते समय एक स्कूटी पर तीन युवक पीछे से ओवरटेक कर रोका लेकिन ना रुकने पर स्कूटी सवार लोगों ने दाहिने बांह पर कट्टे से गोली मार दी गोली लगते ही सराफा व्यवसाई गिर गया डिग्गी में रखें जेवरात लेकर भाग गए।
घटना के बाद पीछे आ रहे बाइक सवार राहगीर पुलिस को सूचना दिया पुलिस तत्काल व्यवसाई को जसरा सीएससी प्राथमिक उपचार के लिए ले गई जिसे स्वरूप रानी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पुलिस बदमाशों के पीछे नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही है।