एटा :-
एटा में पेट्रॉल पम्प पर बड़ा हादसा होते होते टला,
अग्निशमन विभाग की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टला,
शहर के आगरा रोड स्थित राजेश फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल व डीजल के टैंकर में लगी आग,
टेंकर को खाली करते वक़्त लगी आग,
आग लगने की सूचना पर पहुची अग्निशमन की टीम मय अग्निशमन प्रभारी के मौके पर,
अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी केतन कुमार फायर सर्विस यूनिट सहित तत्काल मोके पर पहुचे,
आग को फायर यूनिट की सूझ भूझ से फैलने से रोकते हुए आग पर काबू पाया गया