• Mon. Jun 5th, 2023

छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

Byadmin

Mar 25, 2021

आजमगढ़ :- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर बाजार स्थित आदर्श नगर वार्ड बरई टोला निवासी मेवा लाल चौरसिया (65 वर्षीय) अपने बन रहे नये मकान के बाहर चारपाई पर सोए थे, इसी दौरान अचानक छोटा भाई कैलाश चौरसिया उठा और अपने बड़े भाई मेवा लाल चौरसिया की फावड़े से वार कर हत्या कर दी, हत्या करने के बाद कैलाश चौरसिया जीयनपुर कोतवाली में जाकर अपने भाई की हत्या करने की जानकारी दी।

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कैलाश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर मेवा लाल चौरसिया के शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी कैलाश चौरसिया कुछ सनकी किस्म का व्यक्ति रहा, हो सकता है कि इसी सनक की वजह से उसने अपने बड़े भाई की हत्या की हो। मृतक के पुत्र का कहना है कि आवास बनवाने को लेकर चाचा कैलाश चौरसिया से विवाद था, बन रहे गेट के पास बीती रात जहां पिता सो रहे थे, अचानक हत्या कर देने से आवाक हैं।