मेरठ :- उत्तर प्रदेश के मेरठ में जवाहरनगर बंगालीपुरी बस्ती की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ महिला और पुरुष एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को एक व्यक्ति ने कंकरखेड़ा थाने पर पहुंचकर शिकायत पत्र दिया। शिकायत के अनुसार उसकी बेटी से पिछले दिनों छेड़खानी हुई थी। इसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने उसकी इस तरह पिटाई की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 दिन पहले उक्त युवक शराब पीकर पूरे मोहल्ले में हंगामा कर रहा था। उसे काबू करने के लिए रस्सी से बांधना पड़ा।
पूरे प्रकरण में कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि वीडियो सोमवार की है। उस दिन एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की सूचना आई थी, लेकिन थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद उक्त व्यक्ति थाने पर आया है। उसने छेड़छाड़ के विरोध पर पिटाई का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जो महिला पुरुष वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।