• Thu. Oct 5th, 2023

मुजरिया न्याय के लिए दर-दर भटक रहा होमगार्ड!पीड़ित ने डीजीपी को प्रार्थना पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार

Byadmin

Mar 25, 2021

मुजरिया :- मामला मुजरिया कोतवाली का है जहां होमगार्ड कैलाश के साथ सिपाही विकास यादव द्वारा मारपीट की गई होमगार्ड ने जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक की उसके बावजूद भी पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे होमगार्ड हताश नजर आ रहा है होमगार्ड कैलाश ने अब प्रार्थना पत्र भेजकर डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है मामला दिनांक 19-3-2021 का है

जहां होमगार्ड कैलाश के साथ सिपाही विकास यादव द्वारा जमकर थाने में ही मारपीट की गई जोकि गालियों की ऑडियो होमगार्ड के मोबाइल में कैद है बताया जाता है थाना प्रभारी का ज्यादा करीबी होने के कारण सिपाही के खिलाफ उच्च अधिकारियों ने भी एक्शन लेना उचित नहीं समझा बताया जाता है सिपाही थाना मुजरिया कोतवाली में डेढ़ साल से तैनात है

होमगार्ड ने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन यह सारी चीज़ें सिपाही को रास नहीं आई तब उसको इन सारी चीजों का पता चला तो सिपाही ने शाम के लगभग 7:00 बजे के करीब ड्यूटी पर आ रहे होमगार्ड को मुजरिया चौराहे पर घेर लिया और कहने लगा कि तूने मेरा क्या बिगाड़ लिया इसी को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी तभी सिपाही विकास यादव होमगार्ड के लिए कोतवाली में ले गया और जमकर हाथापाई की जिसकी सूचना फोन द्वारा होमगार्ड ने अपने आला अधिकारियों को दी उसके बावजूद भी कोई सुनवाई ना हो सकी इसी को लेकर होमगार्ड ने डीजीपी को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है की होमगार्ड को न्याय मिलता है या नहीं