• Fri. Jun 9th, 2023

जय भोले सेवा समिति द्वारा दर्जनों बच्चों को होली के अवसर पर वस्त्र व गुलाल वितरित किये

Byadmin

Mar 26, 2021

हरदोई :- जय भोले सेवा समिति द्वारा मोहल्ला खेड़ा बीबीजई में होली के उपलक्ष्य में निर्धन व जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरित किए। जरूरतमंद बच्चों के वस्त्र एवं गुलाल पाकर बच्चे खुश हुए । जय सेवा समिति के सचिव अनुज मिश्रा जी ने बताया की संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के आदेशानुसार झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब बच्चों को होली पावन अवसर पर गरीब बच्चों को अंग वस्त्र देकर उनके चेहरे की मुस्कान बनने का सौभाग्य हमारी समिति को प्राप्त हुआ सचिव ने बताया की सभी को होली में प्लास्टिक थैली व डिस्पोजल ग्लास आदि से होने वाले नुकसानों के बारे में भी बताया।

और संस्था के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन राठौर ने बताया कि संस्था हर साल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, फुटपाथ, रेलवे स्टेशन व मलिन बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन करती है होली के पावन पर्व पर जय भोले सेवा समिति द्वारा कन्याओं एवं महिलाओं को अंग वस्त्र वितरित किए ।समाजसेवी दौलत राम ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई पूण्य का कार्य नही ।प्रवक्ता रामसिंह राठौर ने कहा कि दूसरो पर दया कर उनकी सहायता करने वाले व्यक्ति का ईश्वर भी सम्मान करता है ।इस मौके पर सोनू एवं मोहल्ले की महिलाएं एवं मौजूद रहे ।