• Sat. Jun 3rd, 2023

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पर मदरसा के अध्यापको ने पैसा लेंने का लगाया गम्भीर आरोप

Byadmin

Mar 26, 2021

चंदौली :-

चन्दौली/चकिया– को मदरसा में शिक्षकों ने मदरसा मसदरुल उलूम असदकीय पुरानी चकिया चन्दौली के प्रबंध समिति में कार्यरत सभी शिक्षकों से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनुचित लाभ के लिए जबरदस्ती दबाब बनाते हैं।रिक्त प्रधानाचार्य पद के लिए अपने चाहने वाले व्यक्ति को नियुक्ति चाहते हैं, कार्यवाहक प्रधानाचार्य के वेतन पूर्व में भी बाधित किया था जो माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवमुक्त हुआ,


पुनः जांच के नाम पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य का वेतन माह फरवरी 2021पारित नहीं किया,15अगस्त2020को सुबह8बजे ध्वजारोहण का समय तय था।बिना सूचना सुबह9बजे मदरसे आकर दो निलम्बित शिक्षकों का जॉइनिंग करने का प्रयास किया, वेतन पारित करने के नाम पर प्रति माह पैसे की मांग की जाती है।निलम्बित शिक्षक का मोहम्मद तौहीद एवं नुरुल्ला को अपने कार्यालय में जॉइनिंग कराकर दो माह का वेतन पारित कर दिया, और निदेशक का स्पष्ट आदेश का उल्लंघन किये हैं।

इस कार्य से शिक्षकों एव प्रबंध समिति में अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी से सभी शिक्षकों में काफ़ी रोष है।इस मौके पर अतीकुर्रहमान प्रबंधक, तबकिर मोहम्मदनायब प्रबंधक इस्लाम कार्यवाहक प्रधानाचार्य,तौफ़ीर अहमद, मोहम्मद असकम,निजामुद्दीन,मुर्गासुद्दीन, मोहम्मद ईसा खा कुतुबुद्दीन, मंजूर आकम, अब्दुर्रब, अंसार अहमद, सगीर शफीकुर्रहमान लईक अहमद, जफर नवाज, अजमल, शबाना खातून,महेलका,सलामुद्दीन, सेराज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।