फ़िरोज़ाबाद :- पुलिस हिरासत में खड़े राह बो शातिर बदमाश है ,जो नकली शराब को असली शराब बनाने का गोरख धंधे को अंजाम देते है पुलिस ने थाना रसूलपुर क्षेत्र से दविश के दौरान पर्दाफास किया है ,पुलिस की मॉने तो पकड़े आरोपी शराब की नकली बोतल ओर रेफर बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी ,
पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस थाना टूंडला ओर रसूलपुर क्षेत्र में छापा मारकर खुलाशा किया ,दोनो स्थानों से 16 आरोपियो को गिरफ्तार किया है ,जिनके कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्य नामी ग्रैमी कंपनी के खाली बोतल ओर शराब के रेपर स्टिकर बरामद किए है ,सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है