मेरठ :- कॉलोनी वालों ने मकान के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए भू माफिया के डर से लोगों ने अपने घर के बहार मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं
पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के आरके सिटी कॉलोनी का है जहां पर एक भू माफिया मैं अपने कॉलोनी में जाने के लिए रास्ता बनाने के लिए कॉलोनी की दीवार तोड़ दी कॉलोनी वालों का कहना है कि हम अपनी कॉलोनी से रास्ता नहीं देंगे हमारी कॉलोनी एक गेट की कॉलोनी है हमें उस तरफ रास्ता देने से खतरा है हमारे घरों में चोरी हो सकती है
कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने इस पर आरोप जताया तो भू माफिया ने उन पर हथियार तान दिए और उन्हें डराया धमकाया इससे घबराकर कॉलोनी वालों ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए और कॉलोनी के गेट पर धरने पर बैठ गए और कॉलोनी वालों का कहना है कि जब तक हमारी सुनवाई नहीं होती कोई समाधान नहीं हो जाता वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे