एटा :-मानव सेवा को समर्पित गैर राजनीतिक संस्था लायन्स क्लब के चैयरमैन जितेंद्र चौहान व उनके सहयोगियों ने एटा जनपद मुख्यालय स्थित एटा शिकोहाबाद मार्ग पर दन्त चिकित्सक डॉक्टर अमन चौहान के निर्देशन में नगर निवासियों को अब प्रत्येक गुरुवार को मुफ्त चिकित्सा कैम्प में दांतों के सभी रोगों का इलाज कराने की उत्तम व्यवस्था की है,मानव सेवा के विभिन्न निस्वार्थ कार्य करने वाले लायन्स क्लब की इस पहल को नगर में काफी सराहना मिल रही है,
आज उनके क्लीनिक पर लगभग 35 मरीजों को ये सुविधा मुफ्त में दी गई है।डॉक्टर अमन चौहान का मानना है कि व्यक्ति के अगर दांत साफ और निरोगी हों,तो वह मुंह के द्वारा फैलने वाले 30 प्रतिशत रोगों से बचाव कर सकता है।आज प्रदूषित भोजन व जल में पोषक तत्वों की लगातार कमी हो रही है जिसके चलते कैल्शियम की मात्रा में भी कमी हो रही है,मानक के अनुसार प्रतिकिलो वजन के अनुसार एक ग्राम कैल्शियम की मनुष्य को आवश्यकता होती है जिसकी कमी से शरीर की हड्डियां खोखली हो जाती है और दांत भी जल्दी ही रोग ग्रस्त हो जाते हैं, अब नगर वाशी प्रत्येक गुरुवार को अपनी समस्या का मुफ्त में समाधान प्राप्त कर सकेंगे।