• Mon. Jun 5th, 2023

स्लग संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम बच्चे की मौत।परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Byadmin

Mar 26, 2021

एटा :-

जनपद के थाना क्षेत्र पिलुआ के ग्राम नगला दिलीप मैं आज सुबह खेत पर घास लेने गया किशोर अचानक गायब हो गया , खेत पर घास काटने के बाद जब वो घर नही पहुंचा तो उसका पिता उसे देखने खेत पर गया तो वो कहीं नही दिखा,

आखिरकार घास को लेकर वो अपने घर पहुंचा पर उसे वहाँ भी न मिलने पर अन्य लोगों को साथ मैं लेकर उसकी तलाश आरम्भ कर दी, सुबह से गायब किशोर का शव गांव के पास ही सड़क किनारे पड़ा मिला सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया,

पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि उन्हें आशंका है कि किसी ने अगवाकर उनके 11 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी, बहरहाल उनकी ग्राम मैं किसी से कोई पुरानी दुश्मनी भी नही है, ऐसे मैं उसकी हत्या कोई क्यों करेगा इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस अब गाँव नगला दिलीप मैं मामले से जुड़े हर पहलू को खंगालने मैं जुट गई है। हत्या हुई है या हादसा हुआ है ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा, पर मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुल जाएगी।