एटा :- आगामी होली त्यौहार को लेकर एटा पुलिस ने दिखाई सक्रियता।
एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने किया बाजारों में पैदल मार्च।
आगामी होली त्यौहार पर संदिग्धों की पुलिस कर रही है निगरानी।
एडिशनल एसपी ने शहर के घंटाघर मेहता पार्क बाबूगंज सहित कई बाजारों में क्या पैदल मार्च।
पैदल मार्च के दौरान चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर सहित पुलिस बल रहा मौजूद।