• Wed. Jun 7th, 2023

आजमगढ़ में रेप पीड़िता के परिजन से 20 हजार का घूस लेते एसपी कार्यालय में तैनात आरक्षी को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने रंगेहाथ धर दबोच लिया

Byadmin

Mar 27, 2021

आजमगढ़ :- रेप पीड़िता को सरकारी अनुदान दिलाने को लेकर आरक्षी दिलीप भारती की तरफ से 20 हजार रूपये की मांग की गयी थी। पीड़िता के परिजनों ने मांगे गये घूस की जानकारी प्रयास नामक सामाजिक संगठन को दी। जिसकी मदद से पीड़ित के परिजन गोरखपुर एंटी करप्शन टीम से मिलकर आरक्षी की शिकायत की।

जिसके बाद शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही को 20 हजार का घूस लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। एंटी करप्शन की टीम में रामधारी सिंह प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उदय प्रताप सिंह, चन्द्रेश यादव एवं अशोक कुमार सिंह, चन्द्रभान मिश्र, नीरज सिंह, शैलेश द्वारा कार्यवाही की गयी। घूसखोर आरक्षी को लेकर कोतवाली ले गयी और आगे की कार्यवाही की जा रही है।