बुलन्दशहर :- देर शाम बुलंद शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के इंटा रोड़ी इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद बुलंदशहर के जी मिडिया के सहयोगी मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे, मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है जिसके बाद करन अरोरा नाम के मीडिया सहयोगी ने कवरेज करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने पत्रकार का विरोध करते हुए उसके साथ कवरेज करने के लिए मारपीट की और उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया, इससे पूर्व करण अरोड़ा ने अपने अन्य मीडिया साथियों को पूरे मामले की सूचना दे दी थी
जब मौके पर अन्य पत्रकार घटना की कवरेज करने पहुंचे तो अचानक भीड़ ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मौके पर मौजूद पत्रकारों ने बुलंदशहर एसएसपी को पूरे मामले का संज्ञान दिया और बुलंदशहर एसएसपी ने पुलिस फोर्स को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स के सामने ही मृतक के परिजन और सहयोगियों ने कवरेज कर रहे पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर दिया और पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हमले के दौरान मृतक के परिजनो ने घटना स्थल पर पहुँचे एनडीटीवी के पत्रकार मनीष शर्मा, जनतंत्र टीवी के पत्रकार नीतिज्ञ गुप्ता, नवभारत टाइम्स के पत्रकार इंद्रपाल कौशिक और जी मीडिया के संवाददाता मोहित गोमत पर जानलेवा हमला कर दिया, इसी घटना के बीच बचाव के दौरान आरोपियों ने आम नागरिक गौरव अग्रवाल और संजू पर भी हमला कर दिया