हापुड़ :- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के मेरठ रोड स्थित इंदिरा नगर कॉलोनी में विशाल गोयल के नाम से खाद्य विभाग के अधिकारी पवन कुमार को एक अवैध रूप से बिना लाइसेंस बुरा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने जब छापामार कार्यवाही की कई वर्षों से चल रही बुरा फैक्ट्री में काम होता पाया जिसके बाद टीम द्वारा फैक्ट्री मालिक से लाइसेंस की मांग की गई जिसके बाद छापामार टीम को बुरा फैक्ट्री बिना किसी लाइसेंस के संचालित होने की बात का खुलासा हुआ।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए जिला खाद्य अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची खाद विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की तो फैक्ट्री के अवैध संचालन को लेकर फैक्ट्री को बंद करा दिया गया है तथा विधिक कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर करने की कार्रवाई की जा रही है।