बलिया :- बिजली विभाग की गुंडई चेकिंग के दौरान बिजली उपभोक्ता की पिटाई कर की हत्या बिजली उपभोक्ता के जमीन पर तड़पता देख बिजली विभाग के कर्मचारी हुए फरार कटिया मार उपभोक्ताओं की आज JE कैलाश लाइनमैनो के साथ कर रहे थे चेकिंग परिजनों ने शव को थाने ले जाकर किया हंगामा परिजनों ने बिजली टीम पर वसूली का लगाया आरोप। मृतक रामप्रवेश के परिजनों ने क्षेत्रीय जेई कैलाश राव व लाइनमैन के खिलाफ हत्या की दी तहरीर मनियर बिजली केंद्र उपकेंद्र अंतर्गत रिगवन गांव का मामला
बिजली विभाग की गुंडई
