दातागंज :- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर के पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयवीर सिंह राठौर का आरोप है कि वह किसी कार्य से दातागंज कोतवाली में गए थे तभी वहां उपस्थित दरोगा रविंद्र सिंह गाली गलौज करने लगे जब मोर्चा अध्यक्ष ने गाली गलौज करने का कारण पूछा तो दरोगा और भी नाराज हो गया और कहने लगे मुझे इस भगवा रंग से सख्त नफरत है वहीं दरोगा ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष का मोबाइल फोन भी छीन कर रख लिया
और फर्जी मुकदमा लिख कर जेल भेजने की धमकी दे डाली तभी कुछ देर बाद भाजपा के ही कार्यकर्ता भूरे यादव कोतवाली पहुंचे तो दबंग दरोगा ने उनके साथ भी बदतमीजी की जिससे परेशान होकर दोनों कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया से मिले और दरोगा द्वारा की गई बदतमीजी से अवगत कराया वहीं क्षेत्रीय विधायक ने दोनों कार्यकर्ताओं की तरफ से दरोगा के खिलाफ लिखित शिकायत मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह तोमर व दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी वहीं कोतवाली प्रभारी ने दरोगा के खिलाफ दिये गये शिकायती पत्र की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया