आजमगढ़ :- आजमगढ़ में होली और शब ए बरात को लेकर पुलिस चौकसी लगातार जारी है।
जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और पूरे जिले को जोन और सेक्टर में बांट दिया गया है। शराब की दुकानें भी रविवार शाम से बंद हो कर सोमवार पूरे दिन बंद रहेंगी। अराजक तत्वों पर खास नजर बनी रहेगी।
आजमगढ़ में आज होलिका दहन और कल होली का त्यौहार मनाया जाना है। कल ही शबे बरात का भी त्यौहार है ऐसे में आजमगढ़ पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतते हुए हर गांव और प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रहा है। जिससे कि दोनों त्यौहार सकुशल संपन्न किए जाएं किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों द्वारा त्योहारों में कोई व्यवधान उत्पन्न ना किया जाए जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सके। थाना पुलिस चौकियों पर पहले से ही पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लोगों को पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की गई है वही एक दूसरे की भावनाओं का भी ख्याल रखने की बात कही गई।