हापुड़ :- उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद की तीर्थंनगरी गढमुक्तेश्वर में होलिका दहन शुभ मुर्हुत में किया गया। जनपद में होली जलने पर लोगो ने रोली चावल चढ़ाकर होलिका पर अर्द्ध देकर परिक्रमा की। हापुड़ के विभिन्न स्थानों पर मंत्रोचारण के साथ होली दहन किया गया। जबकि कई स्थानों पर होली के गीत के साथ दहन किया गया। इससे पूर्व महिलाओ ने विधि विधान के साथ होली का पूजन किया।
इसके बाद हापुड़ में यजमानो ने होलिका में अपने साथ लाए कच्ची बालियां भूनकर एक दूसरे को प्रसाद के रूप में भेट कर एवं गले लगाकर होली पर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। इसके आलावा शहर व् ग्रामीण क्षेत्र के गली महोल्लो में भी होलिका का दहन किया गयावही पुलिस की तरफ से भी होलिका दहन के दौरान पुख्ता इंतजाम किये गए थे ताकि कोई भी असामाजिक तत्वकीसी प्रकार की कोई अफवाह ना फैला सके।