• Sat. Jun 3rd, 2023

त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी को लेकर व कार्यकर्ताओं से मिलने आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आजमगढ़ का दौरा

Byadmin

Mar 30, 2021

आजमगढ़ :- त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर आजमगढ़ जिले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान चुनावी स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा राज्यसभा सांसद की स्थानीय पुलिस से कहासुनी भी हुई। राज्यसभा सांसद ने अपने बयान में कहा कि 2022 की तैयारी को लेकर त्रिस्तरीय चुनाव कराने के तैयारी में जुटे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव का जायजा ले रहे हैं।

बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जुमलो की सरकार है जिसका नतीजा बीजेपी बंगाल की सीट बुरी तरह से हारेगी, वही राज सभा सांसद ने यह भी कहा कि बीजेपी का कहना है कि सरकार का काम धंधा करना नहीं परंतु बीजेपी की सरकार यूपी के 35 लाख युवाओं के रोजगार को बेचने की तैयारी में जुटी हुई है।