गोरखपुर :- सीएम सिटी गोरखपुर के विकासखंड पिपराइच अंतर्गत ग्राम सभा उसका के रहने वाले दशरथ गुप्ता की पत्नी सुदामी गुप्ता प्रधान पद की उम्मीदवार हैं। बता दें कि उसका से प्रधान पद की उम्मीदवार सुदामी गुप्ता पत्नी दशरथ गुप्ता को विजय दिलाने के लिए उसका निवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इस संबंध में दशरथ गुप्ता का कहना है कि हमारी पत्नी पिछली बार भी ग्राम प्रधान रही है और उनके कार्यकाल में हमने अपने ग्राम सभा के लिए कई विकास कार्य किए हैं। और आगे भी यही लक्ष्य है कि जितना बन सकेगा उतना विकास करना है। और अपने ग्राम सभा की छोटी-बड़ी हर समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य करना है। तत्पश्चात उन्होंने उसका गांव की जनता को होली एवं शबे बरात की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी।