बुलंदशहर :- दोनों वाहनों में सवार एक दर्जन से ज़्यादा यात्री घायल, रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे थे पिकअप सवार यात्री।
हादसे में तीन महिलाओं की मौत की भी आ रही है ख़बर, एक दर्जन से ज़्यादा लोग हादसे में हुए घायल।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल, त्यौहार के दिन हादसे से हादसे का शिकार होने वाले लोगों के परिवारों में मचा कोहराम।
पिकअप यूटर्न लेने के दौरान हुआ हादसा, बुलन्दशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में NH91 पर दरियापुर में स्थित आईपी कॉलेज के पास हुआ हादसा।