प्रयागराज :- मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्ती चौरा में रात करीब 10 बजे एक घर मे बाप बेटे की लड़ाई में कम्प्लेन पर पहुंची पुलिस ने बिना सोचें समझे जब किसी बेकसूर पर हाथ उठाया तो वहाँ पर मौजूद पत्रकार राजन शर्मा ने अपना परिचय देते हुए उप निरीक्षक से निवेदन किया सर या गलत है, इसकी कोई गलती नहीं है इस प्रकरण से इस व्यक्ति का कोई लेना देना नहीं जिसको आपने थप्पड़ मारा।
बस क्या पत्रकार को टोकना पड़ गया भारी और उप निरीक्षक विकास कुमार सिंह ने पत्रकार को भी जड़ दिया थप्पड़ जिस पर स्थानीय लोग ने विरोध किया और वहीं पर मौजूद किसी ने वीडियो भी बनाई और बार-बार उस वीडियो में यही कहा जा रहा है कि आपने गलत आदमी को मारा।
और तो और उप निरीक्षक विकास कुमार सिंह ने पत्रकार राजन शर्मा के ऊपर दारू पीने का आरोप लगा के उंन्हे थाने ले जा रहे थे जिसका क्षेत्र वासियो ने विरोध किया और वह वापस लौटे।