बुलन्दशहर :- होली का जश्न मनाते समय पानी की जगह तेजाब की बोतल सिर पर मारी
तेजाब की बोतल सिर में लगने से बोतल सिर पर टूटी
बोतल के टूटने से टिंकू और उसके दोस्त रोहित के शरीर पर गिरा तेजाब
दोनों ही युवक बुरी तरह झुलसे
दोनों युवक बता जा रहे हैं शराब के नशे में धुत
आनन-फानन में परिजनों ने खानपुर स्थित निजी अस्पताल में कराया भर्ती, अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों युवकों को किया हायर सेंटर रेफर
गांव में ही एक डेयरी पर रखी थी तेजाब की बोतल
डेरी के आगे दोनों युवक मना रहे थे होली का जश्न
थाना खानपुर क्षेत्र के गांव ढकरौली का मामला