• Fri. Jun 9th, 2023

कंधमाल पुलिस को मिली है बड़ी सफलता

Byadmin

Mar 31, 2021

कंधमाल :- पुलिस खबर पाकर एस ओ जी ओ डीभीएफ गोछापड़ा थाना अंतर्गत राईघर गांव की जंगल को मिलकर घेर लिया था जिसके बाद माओवादी और पुलिस में आमने सामने हुई थी,पुलिस ने माओवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, पुलिस को देख पहले माओवादियों ने पुलिस पर गोली चलाया, जीसके बाद पुलिस लोगों ने भी गोली चलाना शुरु कर दिया,

घना जंगल होने के कारण मौका देख कर मायावती वहां से भाग निकले, पुलिस के सर्च ऑपरेशन मैं 12 वोल्ट की बैटरी, एक डिकोनेटर, के साथ कुछ सामग्री पुलिस जप्त की है, इस घटना की खबर कंधमाल एसपी विनीत अग्रवाल ने दिया है, पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है