उन्नाव के गंगा घाट थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर की घटना है एक 40 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या कर ली युवक का नाम इंदल पुत्र शिव शंकर है जो रात में अपने घर से गायब हो गया था जब घर वालों को यह पता चला कि कहीं दिख नहीं रहा है तो उसकी पत्नी और बेटियों ने मिलकर इधर-उधर खोजबीन शुरू की खोजते खोजते रात्रि लगभग 1.30 बजे वह लोग अपने घर के पीछे गए जहां पर एक नीम का पेड़ खड़ा हुआ था
मृतक युवक की पत्नी तथा बच्चियों ने देखा की रस्सी के सहारे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक युवक के तीन पुत्रियां हैं द्रोपदी उम्र 17 वर्ष ज्ञानइंद्री उम्र 14 वर्ष शैलेंद्र की उम्र 12 वर्ष परिवार का एकमात्र वही सहारा था जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहा बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है बेटियों की देखभाल करने के लिए अब उस परिवार में कोई नहीं है