• Sat. Jun 3rd, 2023

घर की क्लेश से युवक ने लगाई फांसी

Byadmin

Mar 31, 2021


उन्नाव के गंगा घाट थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर की घटना है एक 40 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या कर ली युवक का नाम इंदल पुत्र शिव शंकर है जो रात में अपने घर से गायब हो गया था जब घर वालों को यह पता चला कि कहीं दिख नहीं रहा है तो उसकी पत्नी और बेटियों ने मिलकर इधर-उधर खोजबीन शुरू की खोजते खोजते रात्रि लगभग 1.30 बजे वह लोग अपने घर के पीछे गए जहां पर एक नीम का पेड़ खड़ा हुआ था

मृतक युवक की पत्नी तथा बच्चियों ने देखा की रस्सी के सहारे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक युवक के तीन पुत्रियां हैं द्रोपदी उम्र 17 वर्ष ज्ञानइंद्री उम्र 14 वर्ष शैलेंद्र की उम्र 12 वर्ष परिवार का एकमात्र वही सहारा था जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहा बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है बेटियों की देखभाल करने के लिए अब उस परिवार में कोई नहीं है