• Sat. Sep 23rd, 2023

जैतपुर थाना अंतर्गत पदस्थ आरक्षक अतुल सिंह की बीती रात कुएं में गिरने से हई मौत

Byadmin

Mar 31, 2021

शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत पदस्थ आरक्षक अतुल सिंह की बीती रात कुएं में गिरने से मौत हो गई, घटना की जानकारी आज सुबह मंगलवार को पुलिस को लगी, इसके बाद पुलिस और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा शव को कुएं से निकाला गया….पुलिस सूत्रों पर यकीन करें तो अतुल सिंह जैतपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और आज सुबह कुएं के पास उसकी चप्पल आदि देखी गई, इसके बाद उसकी तलाश की जाने लगी, बाद में खबर आई कि रात लगभग 2:00 से 2:30 बजे के आसपास आरक्षक कुएं में गिर गया….

इस मामले मे खबर यह भी है कि जैतपुर थानांतर्गत पदस्थ आरक्षक अतुल सिंह तैरना जानता था लेकिन इस संदर्भ पर पुलिस कोई जानकारी अब तक नही जुटा पाई की आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितयो मे हई मौत का जिम्मेदार कौन है….