शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत पदस्थ आरक्षक अतुल सिंह की बीती रात कुएं में गिरने से मौत हो गई, घटना की जानकारी आज सुबह मंगलवार को पुलिस को लगी, इसके बाद पुलिस और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा शव को कुएं से निकाला गया….पुलिस सूत्रों पर यकीन करें तो अतुल सिंह जैतपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और आज सुबह कुएं के पास उसकी चप्पल आदि देखी गई, इसके बाद उसकी तलाश की जाने लगी, बाद में खबर आई कि रात लगभग 2:00 से 2:30 बजे के आसपास आरक्षक कुएं में गिर गया….
इस मामले मे खबर यह भी है कि जैतपुर थानांतर्गत पदस्थ आरक्षक अतुल सिंह तैरना जानता था लेकिन इस संदर्भ पर पुलिस कोई जानकारी अब तक नही जुटा पाई की आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितयो मे हई मौत का जिम्मेदार कौन है….