• Mon. Jun 5th, 2023

दिनदहाड़े अवैध खनन जोरशोर किया जा रहा है!

Byadmin

Mar 31, 2021

देहरादून :- तहसील विकासनगर के ग्राम मंझोन निनी नदी में दिनदहाड़े अवैध खनन जोरशोर से चल रहा है!जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा लगातार किया जा रहा है!वहीं आज तड़के निनी नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुये नजर आई जिसको लेकर मौके पर जाकर ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया!

खनन माफियाओं को खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध सामग्री को वहीं छोड़कर भागना पड़ा!ग्रामीण धर्मवीर ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी तहसील विकासनगर को कई बार कर चुके हैं उसके बावजूद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी!वहीं ग्रामीण ने कहा कि निनी नदी ऐसी थी कि जिसमें 12 महीनो पानी आता था परंतु जब से खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है,तब से नदी में पानी बिलुप्त होने लग गया है!