हुगली पश्चिम बंगाल :- अनिरबन साहा कांग्रेस पार्थी हुगली धोनेखाली जो अपने छेत्र में समाज शेवक के रूप में जाने जाते हैं, उनका साफ साफ कहना है की अगर पं बंगाल में हमारी सरकार बनी तो सबसे पहला काम 100 दिन का काम 200 दिन का किया जायेगा।
उन्होंने केंद्र सरकार के साथ साथ ममता सरकार पर भी निशाना साधा उनका कहना है की ये दोनों पार्टीयां, जनता को अपना कार्य काल का रीर्पोट नहीं दे रही, सीर्फ टुस्टी करण की राजनीति करने में लगी है।