बिजनौर के धामपुर में महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए ससुराल पक्ष पर उसका उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया है पुलिस ने वीडियो मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर इंसाफ के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और ससुराल पक्ष पर मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया वीडियो को संज्ञान में लेते ही पुलिस ने पीड़ित महिला का पता लगाकर उसकी तहरीर पर आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों को नामजद करते हुए
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला का आरोप है कि पति और ससुराल वाले विवाहिता व उसकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं उसको बार बार टॉर्चर किया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से भी परेशान है। पीड़िता ने बताया कि उसने उत्पीड़न से तंग आकर कुछ टाईम पहले आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था, लेकिन उसकी जान बच गई। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया के जरिये इन्साफ की गुहार लगाई है।
उधर धामपुर कोतवाल अरुण कुमार त्यागी का कहना है कि जैसे ही पीड़ित का वीडियो उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने उसका पता लगाकर पीड़िता की बात सुनी। मामले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा।