• Mon. Jun 5th, 2023

बिजनौर के धामपुर में महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए ससुराल पक्ष पर उसका उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया

Byadmin

Mar 31, 2021

बिजनौर के धामपुर में महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए ससुराल पक्ष पर उसका उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया है पुलिस ने वीडियो मामले को संज्ञान में लेकर पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर इंसाफ के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और ससुराल पक्ष पर मारपीट और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया वीडियो को संज्ञान में लेते ही पुलिस ने पीड़ित महिला का पता लगाकर उसकी तहरीर पर आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों को नामजद करते हुए

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला का आरोप है कि पति और ससुराल वाले विवाहिता व उसकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं उसको बार बार टॉर्चर किया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से भी परेशान है। पीड़िता ने बताया कि उसने उत्पीड़न से तंग आकर कुछ टाईम पहले आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था, लेकिन उसकी जान बच गई। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया के जरिये इन्साफ की गुहार लगाई है।

उधर धामपुर कोतवाल अरुण कुमार त्यागी का कहना है कि जैसे ही पीड़ित का वीडियो उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने उसका पता लगाकर पीड़िता की बात सुनी। मामले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा।