• Sat. Sep 23rd, 2023

मिरहची थाना के गांव ख़्वाजगी मे ईंट के भट्टे पर इखट्ठा तूरी के डेरो में लगी आग,

Byadmin

Mar 31, 2021

एटा- मिरहची थाना के गांव ख़्वाजगी मे ईंट के भट्टे पर इखट्ठा तूरी के डेरो में लगी आग,

आग लगने की सूचना पर पहुँचे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार फायर सर्विस यूनिट,

फ़ायर सर्विस की यूनिट ने तत्काल मोके पर पहुचकर कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू,

तेज हवा के चलते आग लगने की खबर,

आस पास के खेतों को भी सुरछित बचाने की कोशिश जारी,

आग पर करीव एक घण्टे के बाद पाया गया काबू,

शुभाष चंद पुत्र प्रसादी लाल का ईंट भट्ठा बताया जा रहा है।