गाजियाबाद में व्हाट्सएप मैसेज की वजह से चाकूबाजी हो गई।मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके का है। इलाके के रहने वाले अंकित नाम के युवक को पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने चाकू से गोद दिया।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है, कि अंकित द्वारा पड़ोसी की पत्नी के व्हाट्सएप नंबर पर गंदे मैसेज भेजे जा रहे थे।इसी बात से गुस्सा होकर महिला के पति और ससुर ने रोड पर जा रहे अंकित को चाकुओं से गोद दिया।अंकित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।