बांदीकुई :- यूथ क्लब बांदीकुई व बसवा के सयुक्त तत्वावधान में 4 अप्रैल 2021 रविवार को सुहाना रिसोर्ट बांदीकुई में ग्रांड सेलिब्रेशन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा
समारोह में यूथ क्लब के एडमिन दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर भैरो सिंह गुर्जर व सयोंजक हर्षवर्द्धन पोसवाल के द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा
समारोह में यूथ क्लब के सदस्यों जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये है उन लोगो भी सम्मानित किया जाएगा
युथ क्लब में विभिन्न क्षेत्रों से जानी मानी हस्तियां,व्यापारीगण,सम्माज सेवी आदि शिरकत करेंगे
साथ ही यूथ क्लब के सयोंजक हर्षवर्धन पोसवाल से जब बयूरो टीम मिली तोह उन्होंने अपने साक्षात्कार में लोगो से से अपील की है आइये जानते है पोसवाल से रूबरू हो कर