आजमगढ़ :- जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुर गांव में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने सो रहे दंपती पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमलावरों ने जहां पति की गला रेत कर हत्या कर दी वहीं पत्नी को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी भी हत्या का प्रयास किया गया। घायल पत्नी द्वारा शोर मचाने के बाद जब तक परिजन आते हमलावर फरार हो गए। युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में कुछ मामले सस्पिसियश मिले हैं इनकी विवेचना की जा रही है।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुर गांव के निवासी दिनेश राम 32 वर्षीय और उसकी पत्नी बीना 28 वर्षीय खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए। घर के अन्य सदस्य नीचे सोए थे। बताया गया कि बीती देर रात अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। पति की गला रेत कर हत्या कर दी गई, वहीं पत्नी पर भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पत्नी द्वारा शोर मचाने पर जब तक परिजन आते हमलावर भाग चुके थे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।