• Wed. Jun 7th, 2023

उन्नाव के वृंदावन में मनाया गया हुरंगा

Byadmin

Apr 2, 2021

उन्नाव :- होली के तीसरे दिन आज उन्नाव का वृंदावन गार्डन पूरा वृंदावन मय हो गया क्योंकि यहां पर उन्नाव वासियों द्वारा आज हुरंगा नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें फूलों की होली भस्म होली आदि खेली गई इसके साथ साथ कार्यक्रम में दूरदर्शन व रेडियो कलाकार किशोर चतुर्वेदी और स्वाती रिज़वी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई । समिति के महामंत्री अजीतपाल सिंह ने बताया कि फाल्गुन महोत्सव समिति के द्वारा वृन्दावन गार्डेन, उन्नाव में इस वर्ष होली मिलन का यह 14 वां वार्षिकोत्सव है ।

वीओ – समिति के महामंत्री अजीत पाल सिंघ ने इस बार होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते बताया कि यह कार्यकम अपरान्ह 3 बजे से प्रारंभ हो गया था । जिसमें मां गंगा नृत्य वाटिका परिवार के कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण नृत्य, शिव पार्वती भस्म आरती व फूलों की होली समेत मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई ।

वहीं शाम 6 बजे से भजन व संगीत सन्ध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें रेडियो व टी.वी. कलाकार किशोर चतुर्वेदी व स्वाति रिजवी के द्वारा गीत सँगीत प्रस्तुत की गई। वही कोविड नियमो का भी पालन किया गया वही इस वर्ष श्रोताओं हेतु गुझिया, मठरी के साथ साथ ठंडाई का प्रबंध भी किया गया है व सभी आने वाले आगुंतकों का स्वागत टीका व टोपी पहना कर किया गया।