• Sat. Jun 3rd, 2023

जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में एक्सपायरी बॉटल लगाए जाने के संबंध में वस्तुस्थिति

Byadmin

Apr 2, 2021

शहडोल – सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला शहडोल श्री जी एस परिहार ने बताया कि जिला चिकित्सालय शहडोल के बच्चा वार्ड में उपचार हेतु मरीज आदर्श पिता कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी ग्राम झारा तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल जो कि 30 मार्च 2021 दोपहर 12:45 में भर्ती हुआ था। भर्ती के समय मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, मरीज को बहुत ज्यादा बुखार था एवं उसके झटके भी आ रहे थे, मरीज के परिजनों द्वारा बच्चे को बोतल लगाए जाने हेतु कहा जा रहा था, लेकिन स्टाफ द्वारा बोतल लगाए जाने से मना किया जा रहा था,

क्योंकि मरीज को बहुत ज्यादा बुखार था, उस पर मरीज के परिजन क्रोधित होकर मरीज को लेकर बाहर चले गए फिर लगभग 2:00 से 3:00 बजे के बीच जब बच्चे की स्थिति अत्यंत खराब हो गई तो वार्ड में लाए बच्चे का टेंपरेचर 105 डिग्री था, इसलिए बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती हेतु भेजा गया। जहां पर ड्यूटी पर उपस्थित डॉ० उमेश नामदेव द्वारा बच्चे को देखा गया और उपचार चालू किया गया। सिविल सर्जन द्वारा भी मौके पर उपस्थित होकर मेडिकल कॉलेज के डॉ० शोएब मिर्जा को बुलाकर बच्चे को दिखाया गया। बच्चे की स्थिति अब पहले से बेहतर है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा उक्त संबंध में अपना स्पष्ट कथन दिया है जिसमें लेख है कि हमारे बच्चे को किसी भी प्रकार का बॉटल नहीं लगाया गया था। जो बोतल हमारे द्वारा दिखाया गया था वह बाहर डिस्पोजेबल में रखा था जिसे हमारे द्वारा उठा लिया गया था। अतः उपरोक्त अनुसार वस्तुस्थिति आपकी ओर सादर प्रेषित है।