• Mon. Jun 5th, 2023

डीएम, एसएसपी ने जैथरा, अलीगंज में मतगणना स्थल, नामांकन पत्रों की विक्री स्थल का लिया जायजा

Byadmin

Apr 2, 2021

एटा :- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 विभा चहल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील अलीगंज क्षेत्र में नामांकन पत्रों की विक्री स्थल एवं मतगणना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सर्वप्रथम विकासखण्ड अलीगंज, जैथरा पहुंचकर नामांकन पत्रों की विक्री के बारे में मौजूद एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने नामांकन पत्रों की विक्री स्थल कैम्पस में सीसीटीवी कैमरे, पीए सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए।

डीएम, एसएसपी ने इस दौरान प्रस्तावित मतगणना स्थल टीडी पब्लिक स्कूल अलीगंज, मण्डी समिति जैथरा के निरीक्षण के दौरान स्ट्रांगरूम में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के उपरान्त जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है। समस्त संभावित प्रत्याशियों, एजेंटों, राजनैतिक दलों, जनसामान्य द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन किया जाए। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम राजीव पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।