अंबेडकरनगर:- मामला जनपद अंबेडकर नगर के थाना क्षेत्र आलापुर की जहां आलापुर थाना क्षेत्र के ही सेहरामऊ ग्राम सभा के निवासी रामदुलार पुत्र हंसराज जो कि अपनी पुस्तैनी जमीन में लगभग 50 वर्षों से खेती करते आ रहे थे
आज विपक्षी तुलसी मौर्य पुत्र रामपाल मौर्य योगेंद्र मौर्य विवेक मौर्य सुरेंद्र मोर्य पुत्र गण तुलसी दबंगों को लेकर मारपीट पर उतारू हो गए रामदुलार ने 112 डायल कर प्रशासन से मदद मांगे लेकिन आरोप है रामदुलार का कि 112 के पहले ही आलापुर थाने की पुलिस पहुंच गई और जबरन रामदुलार पुत्र हंसराज द्वारा पिपरमिंट पौध रोपण कार्य में अवरोध उत्पन्न करते हुए ट्रैक्टर का सहारा लेकर पुलिस खड़े होकर विपक्षी को ताकत देते हुए रामदुलार की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कराने में लग गई।
सूबे के मुख्यमंत्री जिस प्रकार से गुंडाराज और भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करते हैं अंबेडकरनगर लगातार प्रश्नों के घेरे में खड़ा है लगातार जनपद अंबेडकर नगर में पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है अखिर क्या चाहती है आलापुर की पुलिस